श्रीदेवी को फिल्म मॉम में उनके शानदार अभिनय के लिए मरणोपरांत नेशनल फिल्म अवॉर्ड दिया गया। दिल्ली के विज्ञान भवन में 65वां राष्ट्रीय फिल्म अवॉर्ड्स समारोह आयोजित किया गया। इसमें कई कलाकारों को फिल्म क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों के लिए नेशनल अवॉर्ड दिया गया। इसी बीच श्रीदेवी को भी बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया। जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर अपने पिता बोनी कपूर के साथ इस अवॉर्ड को लेने पहुंची। श्रीदेवी के नाम का यह अवॉर्ड लेते समय एक तरफ खुशी थी तो दूसरी तरफ श्रीदेवी के नहीं होने का दुख भी दिखाई दे रहा था।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने श्रीदेवी के परिवार को यह अवॉर्ड प्रदान किया। समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने श्रीदेवी की तारीफ की। अवॉर्ड लेते समय बड़ी बेटी जाह्नवी भावुक होती नजर आई। बोनी कपूर ने अपनी दोनों बेटियों जाह्नवी और खुशी के साथ एक दिन पहले कार्यक्रम की रिहर्सल भी की थी। वो एक दिन पहले यानि बुधवार को ही दिल्ली आ गए थे।
अवॉर्ड सेरेमनी में श्रीदेवी की दोनों बेटियों ने साड़ी पहनी थी लेकिन जाह्नवी की साड़ी चर्चा में रही। इस अवॉर्ड को लेने के लिए जाह्नवी ने अपनी मां की साड़ी पहनी थी जिसमें वो बहुत सुंदर लग रही थी। सभी लोगों की नजर जाह्नवी पर ही टिकी थी। उसमें अपनी मां की छवि नजर आ रही थी। इस बात की जानकारी मनीष मल्होत्रा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से भी दी।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने श्रीदेवी के परिवार को यह अवॉर्ड प्रदान किया। समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने श्रीदेवी की तारीफ की। अवॉर्ड लेते समय बड़ी बेटी जाह्नवी भावुक होती नजर आई। बोनी कपूर ने अपनी दोनों बेटियों जाह्नवी और खुशी के साथ एक दिन पहले कार्यक्रम की रिहर्सल भी की थी। वो एक दिन पहले यानि बुधवार को ही दिल्ली आ गए थे।
अवॉर्ड सेरेमनी में श्रीदेवी की दोनों बेटियों ने साड़ी पहनी थी लेकिन जाह्नवी की साड़ी चर्चा में रही। इस अवॉर्ड को लेने के लिए जाह्नवी ने अपनी मां की साड़ी पहनी थी जिसमें वो बहुत सुंदर लग रही थी। सभी लोगों की नजर जाह्नवी पर ही टिकी थी। उसमें अपनी मां की छवि नजर आ रही थी। इस बात की जानकारी मनीष मल्होत्रा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से भी दी।
इंस्टाग्राम पर उन्होनें जाह्नवी की साड़ी पहनी हुई फोटो शेयर की है। साथ ही मनीष मल्होत्रा ने इंस्टाग्राम पर फोटो के साथ यह भी लिखा है कि इस इमोशनल और स्पेशल मोमेंट पर जाह्नवी ने अपनी मां की साड़ी पहनी है। आपको बता दें कि 'मॉम' श्रीदेवी की आखिरी रिलीज मूवी है। इसी मूवी के लिए उन्हें सर्वश्रष्ठ अभिनेत्री का अवॉर्ड दिया गया। बताते चलें कि कार्डिएक अरेस्ट के चलते 24 फरवरी को श्रीदेवी की बाथटब में डूबने से मौत हो गई थी।
No comments:
Post a Comment