दोस्तों हर इंसान के शरीर पर बहुत से तिल पाए जाते हैं। और हर एक तिल का अपना एक अलग अलग महत्व होता है। आज के इस पोस्ट में हम आपको कुछ ऐसे तिलों के बारे में बताएंगे यदि ये आपके शरीर पर हैं तो शादी के बाद आपकी किस्मत चमक सकती है। तो चलिए जान लेते हैं इन तिलो के बारे में।
नाभि के नीचे तिल
जिस महिला या पुरुष की नाभि के नीचे तिल पाया जाता है। वह धन के मामले में कभी भी खाली नहीं रहता और माता लक्ष्मी की कृपा हमेशा उन पर बनी रहती है।
दाएं गाल पर मौजूद तिल
यदि आप के दाएं गाल पर तिल मौजूद है तो पैसों की चिंता छोड़ दें, क्योंकि शादी के बाद ऐसे व्यक्तियों पर बहुत पैसा आने वाला है। दाएं गाल पर मौजूद तिल और शुभ माना जाता है।
नाक के पास मौजूद दिल
जिस महिला या पुरुष के नाक के पास तिल मौजूद होता है वह बहुत ही मेहनती और कर्तव्यनिष्ठ होता है और शादी के बाद इनकी किस्मत और भी चमक सकती है।
आपके चेहरे की किस जगह पर तिल मौजूद है कमेंट बॉक्स में जरुर बताइए।
No comments:
Post a Comment