'एवेंजर्स: इन्फिनिटी वॉर' 27 अप्रैल को भारतिय सिनेमाधरो मे रिलीज हो चुकी है. फिल्म में रॉबर्ट डाउनी जूनियर, क्रिस हेम्सवर्थ, मार्क रूफैलो, स्कारलेट जोहानसन, बेनेडिक्ट कम्बरबाक, चैडविक बोसमैन, एलिजाबेथ ओस्लन, डेव बतिस्ता, जो सल्डाना, क्रिस प्रैट और जोश ब्रोलिन अहम रोल निभा रहे हैं. फिल्म को एंथनी रूसो और जो रूसो ने डायरेक्ट किया है.
एवेंजर्स: इन्फिनिटी वॉर ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कोहराम मचा दिया है. 'एवेंजर्स: इन्फिनिटी वॉर' हॉलीवुड की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बन गई है. फिल्म ने अपने पहले वीकेंड में 96.30 करोड़ रु का कारोबार किया है. 'एवेंजर्स: इन्फिनिटी वॉर' ने पहले दिन 31.30 करोड़ रु. कमाए थे जबकि दूसरे दिन 30.50 और तीसरे दिन 34.50 करोड़ रु कमाए चौथे दिन 24.5 कमाए और फिल्म ने मंगलबार को 13.30 करोड़ कमाए। फिल्म कि भारत मे पाच दिनो की कुल कमाई 134.1 करोड़ रु है।
एवेंजर्स: इन्फिनिटी वॉर ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कोहराम मचा दिया है. 'एवेंजर्स: इन्फिनिटी वॉर' हॉलीवुड की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बन गई है. फिल्म ने अपने पहले वीकेंड में 96.30 करोड़ रु का कारोबार किया है. 'एवेंजर्स: इन्फिनिटी वॉर' ने पहले दिन 31.30 करोड़ रु. कमाए थे जबकि दूसरे दिन 30.50 और तीसरे दिन 34.50 करोड़ रु कमाए चौथे दिन 24.5 कमाए और फिल्म ने मंगलबार को 13.30 करोड़ कमाए। फिल्म कि भारत मे पाच दिनो की कुल कमाई 134.1 करोड़ रु है।
एवेंजर्स: इन्फिनिटी वॉर ने भारत मे दी इस साल की सबसे बडी बॉक्स ऑफिस वीकेंड कलेक्सन
1. एवेंजर्स इन्फिनिटी वार ₹ 96.30 करोड़
2. पद्मावत ₹ 80.5 करोड़
3. बागी 2 ₹ 73.10 करोड़
4. रेड ₹ 41.01 करोड़
5. पैडमन ₹ 40 करोड़
सुपरहीरो फिल्म ‘एवेंजर्स: इनफिनिटी वॉर’ दुनियाभर में दमदार कमाई कर रही है। फिल्म ने अपने पहले वीकेंड में ही दुनियाभर में करीब ₹ 4858 करोड़ (725 मिलियन डॉलर) से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। ये अब तक की सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली दुनियाभर की पहली फिल्म बन गई है।
आपको बतादे की दुनियाभर की पहली सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म अवतार है जिसकी कमाई 18660 करोड़(2.785 बिलीयन डोलर) है।
No comments:
Post a Comment