Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Wednesday, 2 May 2018

सिर्फ 4,999 रूपये में यह कंपनी दे रही है 4GB रैम तथा 23MP कैमरा वाला स्मार्टफोन,जल्दी करें

बाजार में तेजी से बढ़ते स्मार्ट फोन के ट्रेंड और सस्ता कीमत में अच्छा फीचर वाले स्मार्ट फोन के मांग के कारण सभी लगभग स्मार्ट फोन निर्माता कंपनियां एक से बढ़कर एक नया और बजट फोन लांच कर रही है.

तेजी से बढ़ते प्रतिस्पर्धा के बीच चीन की ही एक कंपनी Xgody ने अपने नए वर्जन के स्मार्ट फोन Xgody X1 Pro को पेश कर दिया है जिसकी कीमत केवल 4,999 रूपये है.एक रिपोर्ट के मुताबिक इस फोन को अभी चाइना में लांच किया गया है लेकिन कुछ ही दिनों में भारत में लांच हो सकता है,और सभी भारतीयों को भी इसका लाभ मिल सकता है.



सबसे अहम् बात यह है की इस फोन में 23MP का रियर और 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो 20 हजार के बजट वाले फोन में देखने को मिलता है.यदि फोन के फीचर की बात करें तो इसमें 5.5 इंच की शानदार फूल एच डी डिस्प्ले के साथ 4GB रैम तथा 32GB की इंटरनल स्टोरेज सुविधा दी गई है और इसके साथ ही लंबे बैक अप के लिए 5100 एम् एच की पॉवरफुल बैटरी दी गई है.1.5GHz का क्वाडकोर मीडियाटेक MTK6750T का प्रोसेसर दिया गया है.


X1 प्रो एंड्राइड वर्जन 7.0 के नौग्ट पर चलता है जिसे अपग्रेड किया जा सकता है,इसके साथ डुअल 3जी/4जी सिम तथा सभी तरह की कनेक्टिविटी की सुविधा दी गई है.








1 comment:

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages